विदर्भ

कलकत्ता उडान सप्ताह में तीन बार

नई पाबंदियों से दिल्ली, मुंबई हवाई मार्ग प्रभावित

नागपुर दि.5 – कोरोना प्रभावित मरीजों की बढती संख्या का घौंप सभी ओर दिखाई दे रहा है. इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल ने हवाई यात्रा पर कुछ पाबंदियां लगाई है. कलकत्ता समेत अन्य शहर से उडान भरने वाले विमानों की संख्या समीत हो गई है. इसके कारण उडानों की संख्या दिल्ली व मुुंबई का हवाई मार्ग प्रभावित हुआ है. नागपुर से सप्ताह में तीन उडान कायम रखी गई है.
पश्चिम बंगाल सरकार ने मुंबई व दिल्ली से कलकत्ता के लिए रोजाना उडान भरने वाले हवाई जहाजों पर अब बंदी लागू की गई है. इन दोनों शहरों से अब सोमवार और शुक्रवार ऐसे सप्ताह में केवल दो दिन ही विमान सेवा शुरु रहेगी. यह नियम आज बुधवार 5 जनवरी से लागू हुआ है. इस निर्णय के कारण उडान की संख्या कम हुई है. जिसके परिणाम स्वरुप यात्रियों को ऐन वक्त पर यात्रा का शेड्युल बदलना पड रहा है. इसी तरह विमानों की संख्या कम होने पर यात्रा करने वाले लोगों को अधिक पैसा देना पड रहा है. नागपुर का सोचा जाए तो कोलकात्ता-नागपुर विमान सेवा पिछले वर्ष पूरी तरह से बंद थी. इस वर्ष शितकाली अधिवेशन में कोतकात्ता के विमान शुरु हुए. सोमवार, बुधवार व शुक्रवार ऐसे तीन दिन सेवा शुरु है. इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ विमानतल संचालक आबीद रुई ने बताया कि, कोलकात्ता-नागपुर विमान हफ्ते में केवल तीन दिन है. हमारे पास उडान की संख्या कम है, इसके कारण नागपुर विमातल से उडने वाले विमानों में बदलाव नहीं हुआ. इसी तरह अन्य शहरों की विमान सेवा भी पहले जैसे ही है.

यात्रियों की संख्या काफी है
फिलहाल दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेैंगलुर, अहमदाबाद, चैन्नई, हैदराबाद, गोवा, इंदौर, रायपुर, लखनऊ और कोलकात्ता यहां नागपुर से विमानसेवा शुरु है. मुख्य यानी कोरोना प्रभावितों का आंकडा बढ रहा है. फिर भी यात्रियों की संख्या कम नहीं हुई. विशेष तौर पर पिछले 15 दिनों में एक दिन के आड 2 हजार यात्री दर्ज किये गए हैैं. इस हफ्ते एक से डेढ हजार यात्री आ रहे है. उतनी ही संख्या में जा भी रहे हैं.

Related Articles

Back to top button