नागपुर प्रतिनिधि/दि.२६ – नागपुर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखकर इस वर्ष दीक्षा भूमिपर होनेवाले धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय परमपूज्य डॉ.बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति ने लिया. इस बार नागरिको ने डॉ.बाबासाहब आंबेडकर को अपने-अपने घर ही अभिवादन करे, ऐसा आवाहन किया है.
स्मारक समिति के सचिव डॉ. सुधीर फुलझेले ने इस संदर्भ में पत्रक जारी किया है. फिलहाल नागपुर में कोरोना का प्रभाव बड़ी संख्या में हो रहा हैे. अशोक विजयादशमी को करोड़ों की संख्या में लोगों को भीड़ होती है, ऐसी स्थिति में कोरोना संबंधी सूचना का पालन करना असंभव है. भीड़ में एक भी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सभी का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है. जिसके कारण धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के दीक्षाभूमिपर होनेवाले इस वर्ष के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय स्मारक समिति ने लिया है.