चांदूर बाजार/दि.25– राज्य सरकार ने जारी किए अस्थाई पदभर्ती व जिला परिषद निजीकरण जीआर तुरंत रद्द करने की मांग वंचित ने सोमवार 25 सितंबर को तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किए ज्ञापन में की है. ज्ञापन में बताया कि, सरकारी कामकाज करने के लिए ठेका पद्धति से कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय सरकार ने लेने से बेरोजगारों पर संकट आएगा. उन्हें काम नहीं मिलेगा. जरूरतमंद विद्यार्थी कई वर्षों से सरकार की नौकरी की प्रतीक्षा में है. उनपर अन्याय न करें. बढता शुल्क तथा पेपर लीक जैसेे मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि छात्रों का नुकसान नही होगा. अस्थाई पद्धति से सरकार ने जो जीआर निकाला है, उससे छात्रों पर अन्याय हुआ है. सरकार जीआर रद्द करे, अन्यथा वंचित द्वारा चांदूर बाजार तहसील में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसा ज्ञापन में कहा गया. ज्ञापन देते समय वंचित बहुजन युवा आघाडी के तहसील अध्यक्ष सूरज चव्हाण, उपाध्यक्ष आकाश उके, महासचिव तोषल नव्हाले, वंचित बहुजन आघाडी के तहासील अध्यक्ष संतोष तायडे, उपाध्यक्ष प्रफुल धाकडे,रुपेश तायडे,चेतन धाकडे, विश्वजित आठवले,आकाश वानखडे,भारत तायडे,,आकाश आठवले,भारत पडसापगार, प्रितेश पडसपगार,धीरज तायडे,निलेश शिरसाट, अभिजित मकासरे,प्रफुल गजभिये,कार्तिक पवार, श्रीकृष्ण पावडे, उज्वल तायडे,व वंचित बहुजन युवा आघाडी व वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.