विदर्भ

वर्धा में दक्षिण से आता है गांजा

चिलम खिचने वाले ११ गिरफ्तार

  • पहली बार ही हुई कार्रवाई

वर्धा/दि.६ – अब तक गांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई यह सभी को पता है. मगर वर्धा में पुलिस ने सीधे गांजे की चिलम खिचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ११ युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह की यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है. यह गांजा दक्षिण क्षेत्र से वर्धा में लाया जाता है, ऐसी जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप इस मामले की तहकीकात कर रहे है.
अभिनेता सुशांतसिंह राजपुत की आत्महत्या का मामला सुलझ नहीं पा रहा है, कई अभिनेता, अभिनेत्री का ड्रग्ज कनेक्शन आगे आया है. इस बात को देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप ने गांजा पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेडा हैं. इसके अनुसार रामनगर पुलिस थाना, शहर पुलिस थाना और सावंगी पुलिस ने शहर समेत परिसर में स्थित सर्कस मैदान, स्वावलंबी मैदान, तुकडोजी मैदान, रेलवे लाईन परिसर, साटोडा टी पाँईट परिसर आदि जगह पर छापा मारकर ११ लोगों को गांजा पिते हुए रंगहाथों गिरफ्तार किया हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने शेख मोहसीन शेख कासम कनोजे, प्रवीण देवीदास परसगाले, निखिल अनंत कारमोरे, शेख आशिफ शेख नसीर, मुकेश असलम शेख रफीक, आशिफ खान पठान, शेख अनीस शेख अहमद, पंकज शिवदास झगडकर, बॉबी दिलीप महेशगौरी, गणेश गंगाधर मन्ने यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. तीन दिन तक चले विशेष अभियान के पहले संबंधित पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक को प्रशिक्षण दिया क्या? कैसे कार्रवाई की जाय, शौच के सैम्पल कैसे ले, उसे कहा भिजवाये, गांजा पीने वालों की पहचान कैसे करे यह सभी बाते सिखाई गई.

Back to top button