* श्रीक्षेत्र त्र्यंबकेश्वर से नरखेड लौट रहे थे
धामणगांव रेलवे/ दि.28 – महाराष्ट्र की आर्थिक उन्नति के लिए तैयार किये गए ड्रीम प्रोजेक्ट समृध्दि महामार्ग पर लगातार सडक दुर्घटनाएं हो रही है. यह सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा. श्रीक्षेत्र त्र्यंबकेश्वर से उनके गांव नरखेड लौटते समय धामणगांव रेलवे तहसील से गुजर रहे समृध्दि महामार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भीषण हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हुए है, इन घायलों में तीन बच्चों का समावेश है. यह सडक दुर्घटना कल सोमवार 27 फरवरी की सुबह 5 बजे घटी. घायलों को पहले धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.
हरीभाउ मुलेकर (70) यह सडक हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. राजेंद्र मुलेकर (35), रुद्र मुलेकर (12), आस्था मुलेकर (9), दक्ष मुलेकर (6), लिलाबाई मुलेकर (65), दीपाली मुलेकर (33), सोनी मुलेकर (27), गजानन मुलेकर (32), यह सभी घायलों के नाम है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर हरीभाउ की लाश पोस्टमार्टम के लिए धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाई, वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. नरखेड तहसील के वडा उमरी गांव में रहने वाला मुलेकर परिवार त्र्यबकेश्वर से समृध्दि महामार्ग से झायलो कार क्रमांक एमएच 12/पीक्यू 1208 व्दारा गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान धामणगांव रेलवे तहसील में समृध्दि महामार्ग के चैनल क्रमांक 103 के पास कार चालक का नियंत्रण छूट गया. जिसके चलते कार डिवायडर से जा भिडी.