विदर्भ

डिवायडर से भिडी कार

कार का एक भाग चकनाचुर

* तीन बाल-बाल बचे
* धारणी बस स्टैंड परिसर की घटना
धारणी/ दि.5– धारणी स्थित बस स्टैंड परिसर में रोड के बीचों बीच लगा डिवायडर रात के वक्त दिखाई नहीं देता, इस वजह से कल शाम 7 बजे एक लाल रंग की कार डिवायडर से जा भिडी. सडक दुर्घटना में कार के एक ओर का भाग चकनाचुर हो गया. सौभाग्य से कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए.
बस स्टैंड परिसर अमरावती-धारणी मार्ग पर शाम के वक्त गुजर रही कार क्रमांक एमएच 02/डीएन-8641 के कार चालक को मोड पर डिवायडर न दिखाई देने के कारण कार रोड के बीचों बीच बने डिवायडर से जा भिडी. इस हादसे में वाहन चालक के बाजू से कार बुरी तरह चकनाचुर हो गई. इस समय कार में तीन लोग सवार थे. परंतु तीनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी. बताया जाता है कि, बस स्टैंड परिसर में बना यह डिवायडर काफी घातक है. डिवायडर पर किसी तरह का लाइट नहीं है. रात के वक्त डिवायडर के पट्टे भी नहीं चमकते. जिसके चलते आये दिन यहां सडक दुर्घटनाएं होती रहती है. इससे पहले भी 2 सडक हादसे में इसी जगह दो लोगों की मौत हो चुकी है. कई सडक दुर्घटनाएं हो चुकी है, इसके बाद भी सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग इस ओर ध्यान देने को राजी नहीं है. गांववासियों ने डिवायडर पर रेडियंट के पट्टे और लाइट लगाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button