विवाह समारोह से लौटते समय कार द्विभाजक से टकराई
पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत, पति और बेटी सहित तीन घायल

भंडारा /दि.16– रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद नागपुर रिसेप्शन के लिए लौटते समय पांचगांव के निकट कुही फाटा पर हुई कार दुर्घटना में पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.जबकि पति सहित उसकी बेटी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये. यह घटना सोमवार 14 अप्रैल की रात घटित हुई. घायलों को तत्काल नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस दुर्घटना में भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील में आने वाले पिपंलगांव कोहली निवासी कृष्णा फर्निचर मार्ट के संचालक कृष्णा शेंडे की पत्नी नीलम शेंडे (26) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. उसकी तीन साल की बेटी देवांशी और कृष्णा तथा हेमंत गंभीर रुप से घायल हो गये. कृष्णा शेंडे यह अपने परिवार के साथ नागपुर के रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में गया था. वहां से ब्रह्मपुरी में विवाह समारोह निपटाकर सोमवार की रात वापस रिसेप्शन के लिए वह नागपुर खुद की कार से जा रहा था, तब पांचगांव के पास कुही फाटा के उडानपुल पर अचानक चारपहिया वाहन द्विभाजक से टकराकर पलटी हो गया. इस हादसे में कृष्णा शेंडे की पत्नी नीलम शेंडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा कृष्णा शेंडे व उसकी बेटी व एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. नागरिकों की सहायता से घायलों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.