विदर्भ

टायर फटने से कार पलटी, मां की मौत

बेटा- बहू घायल, चिमूर- उमरखेड मार्ग के उमरी फाटा की घटना

नागपुर/ दि. 30- विवाह समारोह निपटकार वापस लौटते समय कार के पीछे का टायर फुटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में वृध्द मां की मृत्यु हो गई तथा उसका बेटा और बहू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक बाल- बाल बच गया. यह घटना चिमूर- उमरखेड मार्ग पर उमरी फाटा परिसर में सोमवार को दोपहर को घटी.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत मां का नाम सत्यभामा बालकृष्ण झिलपे (75) है गंभीर रूप से घायल बेटे- बहू का नाम भोजराज बालकृष्ण झिलपे (52) और सुनीता भोजराज झिलपे (48) है. मृतक और जख्मी कुही शहर के रहनवाले है. तीनों चंद्रपुर जिले के पिंपलनेरी निवासी राजुरकर परिवार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चिमुर गये थे. समारोह के बाद तीनों एम.एच. 40/ सी.एच. -3446 क्रमांक की कार से चिमूर से उमरेड मार्ग होते हुए अपने गांव लौट रहे थे. तब पिपंलनेरी के पास उमरी फाटा के पास यह दुर्घटना हुई. चिमूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button