विदर्भ
कार ने तीन वाहनों को ठोंका, महिला घायल

नागपुर /दि.5– अनियंत्रित कार ने शताब्दी चौक के काशीनगर मेें तीन वाहनों को टक्कर मार दी. इसमें एक वृद्ध महिला घायल हो गई. अजनी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. जख्मी महिला का नाम माला गोवर्धन पोटपोसे है. जबकि आरोपी चालक का नाम आदर्श मिश्रा है.i
जानकारी के मुताबिक सोमवार 3 मार्च की रात माला पोटपोसे के घर मेहमान आये थे. इस कारण माला ने गेट खोला. उसी समय आरोपी आदर्श तेज रफ्तार से कार चलाता हुआ घर की तरफ जा रहा था. कार पे से संतुलन बिगडने के कारण उसने तीन वाहनों को टक्कर मार दी और गेट खोलकर खडी माला पोटपोसे भी बुरी तरह घायल हो गई.