हिंगोली में कार को अचानक लगी आग
चालक घायल, चार लोगों की बची जान

* खानापुर चित्ता की घटना
हिंगोली/दि.21-हिंगोली से कलमनुरी खानापुरचित्ता शिवार में हिंगोली शहर के चार लोग पानी पीने के लिए कार से उतरते ही कुछ देर में कार को अचानक आग लगी. इस घटना में सौभाग्य से चार लोगों की जान बच गई. तथा कार चालक विनायक सोलंके गंभीर रुप से घायल हुए है. उन्हें तुरंत उपचार के लिए हिंगोली के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना में कार पूरी तरह से जलने से भारी नुकसान हुआ है. यह घटना मंगलवार 20 मई की दोपहर 12 बजे के करीब घटी. पुलिस के मुताबिक, औंढा नागनाथ तहसील के येहलेगांव सोलंके निवासी विनायक सोलंके 20 मई की सुबह हिंगोली से कार किराए से लेकर विवाह समारोह के लिए जा रहे थे. कार में हिंगोली शहर के गंगानगर की तीन महिला व एक बच्ची सवार थी. हिंगोली से लगभग 9 किमी दूरी पर जाने के बाद कार में सवार बच्ची को प्यास लगने से विनायक ने खानापुरचित्ता शिवार के एक होटल के सामने कार रोकी. जिसके बाद कार में सवार तीन महिला व बच्ची नीचे उतरे, लेकिन चालक विनायक कार में ही बैठे थे. इसी बीच कार की वायरिंग मं तकनीकी खराबी ओन से कार को अचानक आग लगी. विनायक सतर्क होकर कार से नीचे उतरे, लेकिन तब तक उनके हाथ और पैर को आग की लपटें लगने वे घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल हिंगोली में भर्ती किया गया.