विदर्भ

कुत्ता बीच में आने से कार पलटी

बाल-बाल बचे छात्र

भंडारा/ दि.4- अचानक बीच में आये कुत्ते को बचाने की चक्कर में छात्रों को स्कूल छोडने के लिए जा रही कार पलट गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कार के चारों पहिये उपर उठ गए, लेकिन सौभाग्यवश कार में सफर करने वाले किसी को भी चोट नहीं लगी. यह हादसा लाखांदुर तहसील के अंतरगांव में शनिवार की सुबह सामने आया.
लाखांदुर तहसील के भागरी में रहने वाले छात्र गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव में एक निजी स्कूल में पढाई करते है. नियमित रुप से छात्र अपने गांव लाखांदुर से बस व निजी वाहनों से स्कूल पहुंचते है. छात्र पढने के लिए आ रहे है. इसलिए स्कूल का वाहन लाखांदुर से छात्रों को स्कूल लेकर पहुंच रहा है. शनिवार की सुबह स्कूल रहने और रापनि की बस सेवा बंद रहने से एक अभिभावक गांव के छात्रों को कार नंबर एमएच 36/एजी 4598 से भागडी से लाखांदुर में छोडने के लिए निकला था. साकोली-वडसा राजमार्ग पर अंतरगांव के पास कुत्ता अचानक बीच में आ गया. जिससे चालक ने जोरदार ब्रेक दबा दिये. जिससे कार रास्ते के किनारे जाकर पलट गई. कार के चारों पहिये उपर उठ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही गांववासी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कार से छात्रों और चालक को बाहर निकाला. हादसे में एक छात्रा मामुली रुप से चोटील हुई. उसपर लाखांदुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे में अन्य छात्र व चालक की जान बाल-बाल बच गई.

Related Articles

Back to top button