विविध खेल के माध्यम से भी बनता है करियर : मिसाल
दर्यापुर/दि.1– दर्यापुर शिक्षण संस्था द्वारा संचालित गॉड कृष्णा इंग्लिश पब्लिक स्कूल व शहीद शालीग्रामजी जावरकर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय शासन (रामपूर) के संयुक्त तत्वावधान में स्नेहसम्मेलन में खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनादेवराव जावरकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में गजानन देशमुख, संतोष मिसाल, चक्रेश सावरकर, मुख्याध्यापिका कांबे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के उद्घाटक संतोष मिसाल ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, हर बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर बनना चाहता है, लेकिन खेल भी अच्छे अवसर मिलते है. सरकार द्वारा खेल के लिए दिए गए पांच प्रतिशत आरक्षण लाभ लेकर अपना करियर बना सकते है. सर्वप्रथम संत गाडगे महाराज व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिभा का पूजन कर दीपप्रज्वलित किया गया. संचालन विद्यालय के क्रीडाशिक्षक सुनील गावंडे ने किया. आभार वैभव खारोडे ने माना.