कृषि कानूनों की वापसी पर चांदूर रेल्वे में आनंदोत्सव
अ. भा. किसान संघर्ष समन्वय समिती ने मनाया जल्लोष
चांदूर रेल्वे/दि.20 – गत रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से लाये गये तीनों नये संशोधित कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा किये जाते ही शहर में चंद्रशेखर आजाद के पुतले के समक्ष अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिती द्वारा आनंदोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थितों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही किसान नेताओं द्वारा कहा गया कि, फिलहाल किसान आंदोलन को वापिस नहीं लिया गया है, बल्कि हम उस दिन की राह देख रहे है, जब तीनों कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जायेगा. इसके साथ ही इस समय यह मांग भी की गई कि, सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों से संबंधित अन्य मामलों को भी लेकर चर्चा करनी चाहिए.
इस आनंदोत्सव में विजय रोडगे, विनोद जोशी, नितीन गवली, देविदास राउत, शिवाजी देशमुख, प्रसेन्नजीत तेलंग, प्रभाकर वाघ, शिट्टू सूर्यवंशी, गणेश रॉय, संजय डगवार, सौरभ इंगले, श्रीकांत चौधरी, भूषण नाचनकर, सागर राउत, सतीश चौधरी, कृष्णकुमार पाटील, भीमराव बेराड, हरिभाउ चव्हाण, स्वप्नील मानकर, किशोर यादव, निखिल शेंडे, अरविंद जिभकाटे आदि सहित किसान संघर्ष समन्वय समिती के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसानों को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई.