विदर्भ

चोखरधानी संचालक सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज

नागपुर /दि.15- अमरावती महामार्ग पर स्थित चोखरधानी स्थित विवाह समारोह में भोजन से 80 बारातियों को विषबाधा होने के मामले में कमलेश्वर पुलिस ने संचालक सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

चोखरधानी के संचालक पार्वती लक्ष्मी इन्फ्रास्ट्रक्चर, जितू मोहन सावलानी, श्याम सावलानी, मोहन सावलानी, नरेश सावलानी, सोनी सावलानी पर मामला दर्ज किया है. व्यापारी कैलाश बत्रा( वर्धमान नगर) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया. 10 दिसंबर को बत्रा के बेटे का विवाह समारोह चोखरधानी में आयोजित किया गया. जहां भोजन के पश्चात 80 बारातियों को विषबाधा हो गई थी. कई लोगों पर उपाचर किया गया व कई अभी भी अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद बत्रा ने बुधवार को कमलेश्वर पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने जांच शुरू कर गुरुवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद कमलेश्वर पुलिस ने अपराध दर्ज किया. सिरेवार जांच के लिए न्यायालय के आदेश लिया जाने की जानकारी कमलेश्वर पुलिस थाने के थानेदार यशवंत सोलसे ने दी.

Related Articles

Back to top button