विदर्भ

पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर मामला दर्ज?

हिंगणघाट में लगाई थी हाजिरी

वर्धा/दि.27-बाहरी जिले के नेतागण चुनाव दौरान अन्य जिले में प्रवेश नहीं कर सकते, ऐसा आदर्श आचार संहिता बताती है. फिरभी भांजे अमर काले के लिए कल दोपहर उनके मामा अनिल देशमुख ने निर्वाचन क्षेत्र में हाजिरी लगाने से उनपर मामला दर्ज होने की बात अधिकारी कर रहे है.
पूर्व मंत्री अनिल देशमुख दोपहर 3.30 बजे हिंगणघाट बाजार समिति परिसर में उपस्थित हुए. उन्होंने पार्टी नेताओं से चर्चा भी की. इसकी भनक भाजपा पदाधिकारियों को लगी. उन्होंने इसकी शिकायत जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी राहुल कर्डीले से शाम 6 बजे की. शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु होने की बात जिला चुनाव कार्यालय ने दी. बाहरी निर्वाचन क्षेत्र के प्रभावी नेतागण अन्य निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश न करे, ऐसा आदर्श आचार संहिता बताती है. इसके अनुसार अमल काले के प्रचार के लिए प्रचारसूत्र संभालने वाले अनिल देशमुख, सुनील केदार, अभिजीत वंजारी ने निर्वाचन क्षेत्र छोडा था, किंतु चुनाव के दिन कल मामा अनिल देशमुख ने भांजे के प्रति प्रेम के खातिर निर्वाचन क्षेत्र में जाम मार्ग से हिंगणघाट में हाजिरी लगाई थी, जिसकी भनक भाजपा पदाधिकारी और अन्य लोगों को लगी. जिसके बाद शिकायत दीगई. हिंगणघाट पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी.

Back to top button