न्यायालयीन आदेश पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
वर्धा प्रतिनिधि/ दि.५ -कन्नूर से नागपुर जाने के लिए निकले ट्रक से तेल के बॉक्स चोरी मामले में न्यायालयीन आदेश पर समुद्रपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ट्रक से 36 लाख 43 हजार 353 रूपये का माल चोरी होने की खबर है. नागपुर के वसंत विहार कालोनी निवासी शशिकांत केदारनाथ (47) ने शिकायत दर्ज की है. शशिकांत खुद का भगवती रोडलाईन नाम से ट्रांसपोर्ट चलाते है. प्रीसियस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस तल्लन रोड कोची (केरला) के पार्टनर दयाराम सिंग देवश्रमनसिंग के आम मुखत्यार पत्र के आधार पर उन्होंने शिकायत दायर की.30 अक्तूबर से 20 की रात 10 बजे ट्रक क्रमांक केएल इन्दुलेखा भिंग केश तेल का माल जिसमें 1729 बॉक्स कीमत 74 लाख 79 हजार 420 रूपये लेकर नागपुर से कन्नूर जाने के लिए निकला था.2 नवंबर 20 की सुबह 5 से 6 बजे दौरान जांब छोडने के बाद चालक प्रसाद केए तथा दूसरा चालक वी जयन को बोरखेडी टोल नाके के समीप कुछ संदेह आया. ट्रक रोककर देखने पर माल पर ढका हुआ तिरपाल निकला दिखाई दिया. ट्रक से कुछ माल गायब होने की बात सामने आयी. इस संबंध में समुद्रपुर थाने में शिकायत की गई थी. पश्चात शेष माल नागपुर के गोदाम में खाली किया गया. इसमें 354 बॉक्स व 3 यूनिट जिसकी कीमत 36 लाख 43 हजार 353 रूपये का माल गायब दिखाई दिया. न्यायालय के आदेश पर समुद्र पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.