मनपा उम्मीदवारों के लिए जाति वैधता प्रमाणपत्र अनिवार्य किया जाए

ओबीसी मोर्चा की चुनाव आयोग से मांग

नागपुर/दि.21-नामांकन पत्र के साथ जाति वैधता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन सरकार द्वारा मनमाने तरीके से रियायतें देना और चयन के बाद इन रियायतों को स्थगित करना बंद किया जाना चाहिए. राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा ने एक ज्ञापन में मांग की है कि आरक्षित कोटे के उम्मीदवार को अपने आवेदन के साथ जाति वैधता प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक होना चाहिए. अतिरिक्त जिला अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया. यह स्थानीय निकाय संस्था पंचायत अधिनियम की विसंगति है, जो नगर पंचायत और नगर पालिका में अध्यक्ष पद की वर्तमान व्यवस्था पर आधारित है. इसे रद्द किया जाए, यह मांग भी ज्ञापन में की गई. राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्य संगठक नितिन चौधरी ने किया. इस समय उनके साथ एड.अशोक यावले, भूषण दडवे, नारायण चिंचोणे उपस्थित थे.

Back to top button