-
29 मवेशी जख्मी अवस्था में मिले
वर्धा/दि १५ – जिले के तलेगांव श्यामजीपंत क्षेत्र में नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर तलेगांव पुलिस ने बुधवार की मध्यरात्री में अवैध रुप से 48 गौवंश को भरकर ले जा रहे कंटेनर को पकडा. कंटेनर में 19 मवेशी मृत पाए गए जबकि 29 मवेशी जख्मी अवस्था में मिले.
मिली जानकारी के अनुसार तेलेगांव श्यामजींपंत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नागपुर से अमरावती की दिशा में कंटेनर नंबर एचआर 38 क्यू 4763 से मवेशियों को कत्तलखाने ले जाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी. लेकिन इस समय कंटेनर चालक ने कंटेनर तेज गति से दौडाते हुए भागने की कोशिश की इस समय तलेगांव पुलिस ने कंटेनर का पीछा करते हुए खडका शिवार में रामदेव होटल के सामने कंटेनर को पकडा, कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें बछडे व बैल ठूंसे हुए पाए गए. जिनका कंटेनर सहित कुल मूल्य 27 लाख 20 हजार रुपए आंका गया है. पुलिस ने कंटेनर चालक रफीक उर्फ चुने खान निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश और क्लिनर सानू उर्फ रियाज को हिरासत में लिया.