
वरुड/प्रतिनिधि दि.१८ – शहर के जांयट्स चौक परिसर ये एक दुकान के सामने से 16 जुलाई को अज्ञात चोर ने दुपहिया चुराई थी. वरुड पुलिस ने दो माह बाद मध्यप्रदेश के आरोपी को हिरासत में लेकर दुपहिया जब्त की है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम बैतुल जिले के आठनेर तहसील के जामठीकला निवासी नवीन पंडागडे बताया गया है. आरोपी नले 16 जुलाई को जरुड निवासी योगेश घोडसे की मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/सीडी 4816 को चुराकर ले गया था. पुलिस को खबर मिली की आरोपी मध्यप्रदेश के जामठीकला का रहने वाला है. जिसके बाद वरुड पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के जामठीकला जाकर नवीन को हिरासत में लिया और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की. मामले की जांच थानेदार प्रदीप चौगावकर के मार्गदर्शन में एपीआई महागरे, सुनील आकोलकर, मनोज कलस्कर, प्रशांत पोकले, परमेश्वर काकड कर रहे है.