वर्धा/दि.७- नागपुर से भेड़ बकरियां चुराकर ले जानेवाली टोली को एलसीबी की टीम ने हिरासत में लिया है. इन चोरों की टोली के पास से पुलिस ने १०.६० लाख रुपयों का माल जब्त किया गया है. इस टोली से अन्य ६ अपराध भी उजागर किए गए है. बीते कुछ दिनों से जिले में बकरियां और भेड चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. जिसके चलते एलसीबी की टीम को चोरों को ढूंढने की सूचनाएं पुलिस अधीक्षक ने दी है. जिसके बाद एलसीबी की टीम को गुप्त खबर मिली की कुछ चोर नागपुर की दिशा में गए है. पुलिस ने अपनी गतिविधियों को गति देते हुए नागपुर पहुंचकर चोरों की टोली द्वारा यवतमाल जिले से चुराकर लायी गई भेड बकरियों को बेचनेवाले नागपुर निवासी प्रकाश ऊर्फ भुर्या माहुरे को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने धर्मवीर श्रीराम चौहाण (वय 31), पवन मोहनलाल पाली (22), हिमांशू जगदीश कलंबे (18) व प्रकाश देवराव माहुरे (45, सभी रहनेवाले नागपुर) को हिरासत में लिया. चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल की गई कार नंबर एमएच 31 इके 8546, चार मोबाइल, तीन बकरियां व नगद11 हजार रुपयों सहित 10 लाख 60 हजार रूपयों का माल जब्त किया. इन चोरों ने यवतमाल जिले के रालेगांव पुलिस थाने में एक, वर्धा जिले के देवली पुलिस थाने में दो, अलीपुर पुलिस थाने में एक और सावंगी मेघे पुलिस थाने में दो चोरी की बात कबूल की है.