विदर्भ

साढे नौ लाख की सिगरेट पकडी

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२ – आरपीएफ ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार रात साढे नौ लाख रुपए की सिगरेट पकडी. हावडा से इसे पार्सल भेजा गया था. भेजने वाले ने चालाकी से इसे कुरियर गुड्स के नाम से बुक किया था. कीमत मात्र 3 हजार रुपए बताई गई थी.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात 11.15 बजे हावडा-अहमदाबाद (ट्रेन नंबर 02834) नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर पहुंची. इस गाडी से नागपुर के लिए बुक पार्सल की कुछ बोरियां उतार प्लेटफार्म पर रखी गई. एक पार्सल के साथ मुस्तकीम इकबाल शेख (23) निवासी हज हाउस, नागपुर संदिग्ध अवस्था में बैठा था. गश्त कर रहे आरक्षी राजेश गडपालवार तथा श्याम झाडोकार को शक हुआ. उन्होंने पूछताछ की, मगर संतुष्टि नहीं हुई. पार्सल से तंबाकू की गंध आई तो दोनों ने सख्ती बरती. आखिरकार आरोपी ने स्वीकार किया कि, इसमें सिगरेट है. पार्सल क्लर्क कुणाल रवि पाटील को घटनास्थल पर बुलाया गया. बोरे में 24 काटूर्न मिले. हर एक कार्टून में सिगरेट के 20 पैकेट मिले. कीमत 9 लाख 60 हजार रुपए बताई गई. पार्सल पर कुरियर गुड्स के नाम पर इसे बुक कर 3 हजार रुपए कीमत बताई गई थी. नियमानूसार ट्रेन से तंबाकूजन्य चीजें ले जाना नियमबाह्य है. रेलवे एक्ट के तहत पार्सल लाने में धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button