विदर्भ

आर्वी में सीसीआई ने की कपास खरीदी शुरु

तहसील के कपास उत्पादक किसानों को मिली राहत

आर्वी प्रतिनिधि/दि.१९ – सीसीआई द्वारा आर्वी तहसील में कपास खरीदी शुरु किए जाने पर तहसील के किसानों ने राहत की सास ली. तहसील में शासकीय खरीदी शुरु नहीं किए जाने की वजह से उसका लाभ व्यापारियों को हो रहा था. व्यापारियों द्वारा निर्धारित किए गए दामों से भी दामों में कपास खरीदी किया जा रहा था. क्षेत्र के विधायक दादाराव केचे को जब इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई विधायक केचे ने राज्य स्तर पर प्रयास करने शुरु किए. जिसमें केंद्र सरकार की एजंसी सीसीआई ने कपास खरीदी आरंभ कर दी. जिससे किसानों को बडी राहत मिली है.
आर्वी कृषि उपज मंडी अंतर्गत आने वाले निरंकार कॉटेक्स में खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया. कपास की फसल को निकले काफी दिन बीत जाने के पश्चात भी खरीदी शुरु नहीं की गई थी. जिससे कपास उत्पादक किसान आर्थिक संकट में फंस गया था. मजबूर होकर वह अपनी कपास की फसल व्यापारियों को औने-पौने दाम में बेंच रहा था. जिसमें अब सीसीआई द्वारा खरीदी शुरु कर दी गई है. कृषि उपज मंडी परिसर के निरंकार कॉटेक्स, जगदंबा एग्रो, गणेश नेचरल फायर्बस तथा राहुल कॉटन एडं फायबर्स में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी की जा रही है.
खरीदी केंद्र पर सीसीआई के ग्रेडर साकोमें के हस्ते काटा पूजन किया गया. उसके पश्चात आने वाले किसान का शॉल श्रीफल देकर सत्कार किया गया और उसके बाद खरीदी का शुभारंभ किया गया. सीसीआई द्वारा किसानों को ५८२५ रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गए. सीसीआई द्वारा कपास खरीदी किए जाने के लिए ५ हजार ३८ किसानों ने पंजीयन किया.

Related Articles

Back to top button