विदर्भ

रंगपंचमी का उत्सव घर पर रहकर ही मनाए

रास्थानी महिला मंडल का आहवान

वरुड/दि.28 – संपूर्ण जिलेभर के ग्रामीण परिसर में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर होली का पर्व अपने घर पर रहकर ही सादगी के साथ मनाए साथ ही पानी का महत्व ध्यान में रखते हुए रंगपंचमी का त्यौहार सूखे रंगों से मनाए, व पानी का इस्तेमाल न करें ऐसा आहवान राजस्थानी महिला मंडल की ओर से किया गया है. महिला मंडल ने कहा कि पिछले एक साल से कोरोना प्रादुर्भाव के चलते नागरिकों को पानी का महत्व समझ में आया है तथा बढती महंगाई को भी ध्यान में रखते हुए घरों में सूखे रंग से यह उत्सव मनाए.
महिला मंडल ने बताया कि इस बार अपने घरोें में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापना कर मूर्ति को गुलाल लगाकर भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद लें और घर में रहकर सूखी होली मनाए ऐसा आहवान महिला मंडल की एकता कानूगो, ज्योती बटवाडा, शालिनी कानूगो, रचना दूसाद, संगीता कानूगो, भावना मिश्रा, सीमा कानूगो, मनीषा कानूगो ने किया.

Related Articles

Back to top button