विदर्भ

हरताला में मनाई अन्नाभाऊ साठे जयंती व तिलक पुण्यतिथि

रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

भातकुली/दि.4 – स्थानीय हरताला ग्राम में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे की जयंती तथा लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि मनाई गई. इस उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का भी आयोजन रक्तदान समिति व्दारा किया गया था. रक्तदान शिविर को ग्रामवासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. रक्तदान शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, राष्ट्रीय सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, मेश्राम साहब, चंदू देशमुख तथा आयोजक पप्पू देशमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत एक पुष्प वृक्ष प्रदान कर किया गया. सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ग्रामवासियों ने भी रक्तदान शिविर में बढचढकर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने गणेशराव इंगले, सुभाष इंगले, पंजाबराव इंगले, विक्रम रघुवंशी, सचिन वानखडे, संदीप वानखडे, महादेवराव गवई, दीपकराव सनके, प्रमोद राउत, आशीष दुर्गे, अनिल दुर्गे, प्रदीप सनके, संगम उघडे, पिंटू भटकर, अजय वानखडे, सुभाष इंगले, संगम वानखडे, शरद दुर्गे, गोविंद दुर्गे, देवीदास दुर्गे, कैलाश वानखडे, रोशन पवार, जयदीप सनके, सतीश वानखडे, सुनील वानखडे, सुनील ढोके, प्रकाश मदने, विजय देशमुख, मुकुंद देशमुख, बंडू देशमुख व सभी ग्रामवासियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button