विदर्भ

शहीद भगतसिंग की ११३ वीं जयंती मनाई

अखिल भारतीय नवजवान सभा का आयोजन

पुसद प्रतिनिधि/दि.३० – स्थानीय सूरज वार्ड में अमर शहीद भगतसिंग (Bhagat Singh) की ११३ वीं जयंती मनाई गई. अखिल भारतीय नवजवान सभा द्वारा यह आयोजन किया गया था. जिसमें शहीद भगतसिंग की प्रतिमा का पूजन कर मान्यवरों के हस्ते पुष्प हार अर्पित किए गए.
इस समय संगठन के जिला सचिव निखिल टोपलेवार ने कहा कि, आज देश को शहीद भगतसिंग के विचारों की आवश्कता है. अन्य मान्वरों ने भी शहीद भगतसिंग के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस समय महेंद्र बालसागडे, युवा नेता फिरोज खान, साहेबराव राउत, विजय निखाते, अमोल गावरशेट्टीवार, अभिषेक जाधव, अब्दुल रहमान चव्हाण उपस्थित थे.

Back to top button