विदर्भ

संत जगनाडे महाराज की पुण्यतिथि मनाई

पुष्प वर्षा कर अर्पित की आदरांजलि

तिवसा/दि.12 – श्री संत संताजी महाराज जगनाडे पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जिसमें हर साल की तरह आयोजन न करते हुए इस साल केवल संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भावपूर्ण आदरांजली दी गई. इस अवसर पर स्व. विनोद खेडकर,स्मृति प्रित्यर्थ संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा जयंत खेडकर के हस्ते सभागृह को भेट दी गई. कोरोना की पार्श्वभ्ाूमि पर सादगी के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें संत जगनाडे महाराज को आदरांजलि अर्पित करने के पश्चात आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया.
इस अवसर पर मराठा तेली समाज विकास मंडल के संचालक स्वप्निल खेडकर ने संत जगनाडे महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. इस समय अमित बाभुलक,जयंत खेडकर, प्रतीक आमले, रामराव सातपुते,गोपालराव वाट, नरेन्द्र जिरापुरे, प्रभाकर डहाके, श्रीकृष्ण मानमोडे, दत्ता मालोदे, नामदेव मुंगले, सतीश बहादुरपुरे, विलास खेडकर, गोपाल हिमाने, हेमंत निखाडे, शांतनु देशमुख, संजय चांडक , अजय सुरटकर, गणेश डोलस, विनोद गुल्हाने, दिनेश बिजवे, रमेश गोफणे, किशोर बाकडे, डॉ. तवर, उमेश नागमोते, जीतू बहादुरपुरे, राहुल अंबुलकर, अमोल चौधरी, सागर शिरभाते, अंकुश गुरड, सचिन अग्रवाल, रविन्द्र मालोदे, गोविंद मालोदे, अजय मानमोडे, प्रतीक अंबुलकर, पियूश इंगले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button