विदर्भ

अरविंद बाबू देशमुख का स्मृति दिन मनाया

शाला समिति ने किए श्रद्धासूमन अर्पण

काटोल प्रतिनिधि/दि.१९ – स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल में अरविंद बाबू देशमुख का स्मृति दिन मनाया गया. जिसमें शाला समिति द्वारा उन्हें श्रद्धासूमन अर्पित किए गए. सर्वप्रथम शाला के प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन कर अरविंद बाबू देशमुख की प्रमिमा का पूजन किया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं अरविंद बाबू द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्था में अपनी सेवा प्रदान कर रहा हं और मुझे यह सुनहरा अवसर मिला है. हम उनके पद चिन्हों पर चले उन्हें यही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस समय संस्था के चेयरमेन आशिष देशमुख ने भी श्रद्धासूमन अर्पित कर अरविंद बाबू देशमुख को श्रद्धांजलि दी.

Back to top button