विदर्भ

६० हजार रुपये की रिश्वत लेते सीईओ को दबोचा

धूनीवाले चौक में दिया गया कार्रवाई को अंजाम

वर्धा/दि.२० – जिले के सिन्दी रेलवे नगर परिषद के मुख्याधिकारी कैलाश झंवर (५७) को गुरुवार की रात ८ बजे ६० हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए भष्ट्राचार निरोधक दस्ते ने रंगेहाथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार सिन्दी नगर परिषद के अंतर्गत किये गये कामों का बिल निकालने के लिये मुख्याधिकारी कैलाश झंवर ने वर्धा निवासी एक ठेकेदार से पैसों की मांग की थी. दोनों के आपसी समझौता होकर ६० हजार रुपये देने का निर्णय हुआ. जिसके अनुसार आज गुरुवार को पैसे देने का तय हुआ.किन्तु ठेकेदार ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में की. दस्ते ने नागपुर रोड पर स्थित धूनीवाले चौक में जाल बिछाया. दिये गये समय के अनुसार ठेकेदार निर्धारित स्थल पर पहुंचा. इसी दौरान मुख्याधिकारी झंवर भी वहाँ पहुंचे. ६० हजार रुपये लेते समय दस्ते ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ा. उल्लेखनीय है कि, झंवर का कार्यकाल सिन्दी में विवादित रहा है.इसके पूर्व सन २०१२ में भी अमरावती में रिश्वत लेते हुए उन्हें पकड़ा गया था.उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रश्मी नांदेडकर, अप्पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार के मार्गदर्शन में वर्धा के पुलिस उप अधीक्षक गजानन विखे, पुलिस निरीक्षक सुहास चौधरी के नेतृत्व में की गई.

Related Articles

Back to top button