विदर्भ

अनाज, खाद्य तेल हुआ सस्ता

सब्जी बाजार में भी स्थिरता

नागपुर/दि.1 – कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दाल, खाद्य तेल के दर भी कम हो रहे हैं. सब्जी बाजार में भी स्थिरता देखने मिल रही है. पेट्रोल दर वृध्दि से परेशान हो रहे ग्राहकों के लिए खाद्य तेल व अनाज के दाम घटने से राहत मिली.
बता दें कि अक्सर गर्मी के दिनों में सब्जियों के दाम बढ़ते है. लेकिन इस बार हालात पूरे विपरित है. आवक नहीं रहने पर भी दर नहीं बढ़े है. विगत कुछ दिनों से दाम स्थिर है. सब्जियों को ज्यादा उठाव नहीं रहने का फायदा दर स्थिर रहने से हुआ है. यह जानकारी सब्जी व फल मार्केट आडतिया असोसिएशन के सचिव राम महाजन ने दी. थोक बाजार में सब्जियों की कीमतों पर नजर डाली जाये तो बैगन 10 रुपए, मिर्ची 20 रुपए, धनिया 15 से 20 रुपए, बरबट्टी फल्ली 20 रुपए, गवार फल्ली 20 रुपए, करेला 30 रुपए, टिंडा 40 रुपए, शिमला मिर्च 30 रुपए, कद्दू 30 रुपए, लौकी 10 रुपए, पालक 10 रुपए, मेथी 10 रुपए, ककड़ी 10 रु., गाजर 20 रु., मूली 10 रु., पत्ता गोभी 5 से 8 रु., फूलगोभी 10 रु. प्रति किलो के अलावा दालों पर का आयात घटने से दर प्रति किलो 5 रुपए से कम हुए हैं. चना दाल 63 रुपए, चना 57 रु., अरहर 63 रुपए, मूंग 93 रुपए प्रति किलो दर से बेची जा रही है. यह जानकारी नागपुर चिल्लर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रभाकर देशमुख ने दी है.
दाल के सिवाय भोजन कक्ष में सबसे महत्वपूर्ण घटक रहने वाले खाद्य तेल की दर में भी कमी आयी है. खाद्य तेल की दर बीते सप्ताह तक बढ़े हुए थे. जिससे आम लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी. लेकिन इस सप्ताह खाद्य तेलों के दाम कम हुए हैं. विशेषतः सोयाबीन और सनफ्लावर की कीमत प्रति डिब्बे के पीछे 100 रुपए कम हुई है. वहीं फल्ली तेल की दर भी कम हुई है. सनफ्लावर का डिब्बा 2700 से 2620 रुपए है. वहीं सोयाबीन के भाव 2700 से 2600 रुपए तक पहुंच गये हैं.

Related Articles

Back to top button