विदर्भ

व्दारकाधीश रामदेव बाबा मंदिर में चैत्र उत्सव

महंत नरेश बाबा का आयोजन

भैसदेही/दि.14 – मध्य प्रदेश के भैसदेही तहसील स्थित कोकाढाणा (बोथी) जिला बैतूल यहां 21 से 28 अप्रैल के दरमियान श्री रामदेव बाबा चैत्र उत्सव मेला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर यज्ञ एवं गौशाला का निर्माण भी किया जाएगा. 21 से 4 अप्रैल तक दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक श्री रामदेव महायज्ञ (11 कंुंंडी) राजस्थान स्थित रामदेवरा रुणिचा के पंडित श्रीकृष्ण पांडे तथा यज्ञमंडल अयोध्या व्दारा संपन्न होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर गणपतराय खेतान अकोला व विमलाताई (कोकाढाणा), संगीता आर. चराडे एसपी ऑफीस (अकोला), डॉ. रविंद्र चौधरी (अकोला) उपस्थित रहेंगे.
21 अप्रैल को सुबह 7 बजे यज्ञ की कलश यात्रा निकाली जाएगी. उसके पश्चात 23 से 27 अप्रैल तक संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन दोपहर 1 से 4 बजे तक सु.श्री. चंद्रकला देवी (अयोध्याधाम दिंडोरी) अपनी मधुर वाणी से करेंगी. 24 अप्रैल को रात 9 बजे भजन संध्या की गोपाल हारे शर्मा (अकोला) प्रस्तुती देंगे. 28 अप्रैल रात 9 बजे विशाल जम्मा जागरण का आयोजन किया गया है. जिसमें सुविख्यात जम्मा गायक सुशील बजाज (हैदरबाद) अपनी मधुर वाणी में जम्मा का गायन करेंगे. इसी दिन दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है. उपरोक्त सभी कार्यक्रम का लाभ उठाने का आवहान महंत नरेश बाबा व्दारा किया गया है. व्दारकाधीश रामदेव बाबा मंदिर कोकाढाणा परतवाडा से सावलमेंडा बोथी रोड से 10 किमी अंदर है तथा गुदगांव चौपाटी से ठेमगांव होते हुए 6 किमी अंदर है. आठनेर तहसील के बाकुजोड से भी खैरवाडा जोड, बोथी होते हुए कोकाढाणा पहुंचा जा सकता है. ऐसी जानकारी आयोजकों व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button