* सडक की निविदा फिर से जारी करने का निर्णय
धारणी/ दि. 14– धारणमहू सू ढाकरमल, उकूपाटी व चेथर व इन तीनों रास्तों के बारे में तत्काल फैसला कर तुरंत निर्माणा कार्य शुरू करने की मांग को लेकर धारणी में हाईवेें पर आधा घंटा चक्काजाम आंदोलन किया गया. सरपंच रामप्यारी राजकुमार व उपसरपंच राजकुमार मालवीय के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर यह आंदोलन कर मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का सफल प्रयास किया गया.
धारणी कृषि उपजग मंडी के संचालक राजकुमार मालवीय व धारणमहू क सैकडों आदिवासियों ने मंगलवार की दोपहर तहसील कार्यालय के सामने अमरावती-बुरहानपुर अंतरराज्यी महामार्ग पर आधे घंटे तक यातायात रोककर अपनी मांगे मंजूर करवाई. अति दुर्गम ग्राम धारणमहू े ढोकरमल तथा उकपाटी सडक का डामरीकरण मंजूर किया गया है. इस सडक की निविदा भी जारी हुई है. लेकिन संबंधित ठेकेदार जानबूझकर काम शुरू नहीं कर रहा है. इसलिए ग्रामवासियों ने सरपंच रामप्यारी के नेतृत्व में चक्काजाम आंदोलन किया. पी.आई. सुरेंद्र बेलेखेडे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उप अभियंता राजेंद्र ठाकरे को भी वहां बुलाया गया. संबंधित ठेकेदार को अपात्र ठहराकर नई निविदा जारी कर बारिश के बाद तत्काल सडक का निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया गया.
इस आंदोलन से आधे घंटे तक यातायात अवरूध्द होने से सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी थी. जिप के उप निर्माण विभाग द्बारा आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई. चक्काजाम आंदोलन की सफलता के लिए पूर्व जिप सदस्य हरिचंद पटेल, बाबूलाल जांबेकर, फुलचंद, मुरली, कृष्णा, जानकीबाई, शिवलाल, प्रेमालाल, आडा पटेल, दयाराम, चंद्रसिंग साखरे, सुकाम सावलकर ने अथक प्रयास किए