विदर्भ

लोकसभा चुनाव तैयारी के लिए जारी निविदा प्रक्रिया को चुनौती

जटिल शर्ते रद्द करने की मांग, हाईकोर्ट में सुनवाई

नागपुर/दि.17– 2024 लोकसभा चुनाव के तैयारियों के लिए जिला प्रशासन द्बारा जारी निविदा प्रक्रिया को बॉम्बे हाईकोर्ट ने नागपुर खंडपीठ में नागपुर टेंट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील राउत ने चुनौती दी हैं. याचिकाकर्ता ने निविदा प्रक्रिया के जटिल शर्ते रद्द करने की मांग की है. सभी याचिकाओं पर संयुक्त सुनवाई होगी. बता दे कि 2024 में होनेवाले लोकसभा के चुनाव को ध्यान रखते टेंट, फर्निचर, वीडियोग्राफी , सीसी टीवी इंस्टालेशन, इलेक्ट्रिसिटी इन सब तैयारियों का काम ठेका पध्दति पर देने के लिए जिला प्रशासन द्बारा 29 सितंबर 2023 को नोटिस प्रसिध्द करके निविदा मंगवाई गई.

याचिकाकर्ता द्बारा स्टे द्बारा टेंट, फर्निचर और टेंट संबंधित साहित्य ठेेके पर उपलब्ध कराने का काम किया जाता है. लेकिन इस निविदा प्रक्रिया में सहभागी होने के लिए दो जिले में चुनाव से संबंधित काम करने का अनुभव , पिछले तीन साल के औसत वित्तीय कारोबार की जानकारी देने को कहा गया है. यह जटिल शर्ते रद्द करने की मांग याचिकाकर्ता ने की है. याचिका पर सोमवार मुख्य न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्या. अतुल चांदूरकर, के समक्ष हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने शपथ-पत्र दायर किया. लेकिन ऐसी ही मांग को लेकर और भी याचिका दायर की गई है. इसलिए कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर मंगलवार को संयुक्त सुनवाई रखी है. याचिकाकर्ता की ओर से एड .प्रदीप वाठोरे, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ए. जेमिनी कासट ने पैरवी की.

Related Articles

Back to top button