विदर्भ

महाराष्ट्र में बादल बने रहने की संभावना

नागपूर/दि.13– भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि आज (13 फरवरी) आसमान में मध्यम से उच्च संख्या में बादल छाए रह सकते हैं. आईएमडी द्वारा साझा की गई अधिक जानकारी के अनुसार, “महाराष्ट्र पर मध्यम/उच्च बादल और राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से के अलग-अलग इलाकों में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी पुणे के मौसम पूर्वानुमान प्रभाग के प्रमुख डॉ. अनुपम कश्यपी के एक्स हैंडल से कहा गया है, आईएमडी पुणे का कहना है, “एक ट्रफ रेखा (द्रोणिका रेशा) SIK से विदर्भ तक फैली हुई है. विदर्भ में बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. विदर्भ के अमरावती, नागपुर, यवतमाल, वर्धा जिलों में इसोल ओलावृष्टि की संभावना है. पुणे जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

  • मराठवाड़ा – मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
  • विदर्भ – मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
  • पुणे जिला – वहां आसमान साफ रहने का अनुमान है.
Back to top button