नागपुर/दि.१८ – विगत कुछ दिनों से शहर तथा विदर्भ में ठंड कम हुई है. आकाश में बदरीले वातावरण के कारण कुछ विगत सप्ताह तक सूखे वातावरण में कुछ आद्र्रता आयी है. जिसके कारण तापमान में वृध्दि होने से ठंड कम हुई है. शुक्रवार के बाद शहर में बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण हाल ही में ठंड वापस लौटने की संभावना कम है.
विदर्भ में विगत कुछ दिनों से ठंड की लहर थी. मध्य में चंद्रपुर का तापमान ८ तथा शहर का तापमान १३ अंश के आसपास पहुंच गया था. किंतु विगत सप्ताह में नीरभ्र और खुले आकाश में बदरीला वातावरण था. अगले कुछ दिनों तक बदरीला वातावरण कायम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. शुक्रवार के बाद शहर में तथा विदर्भ में कुछ जिले में हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है. मंगलवार को शहर में १९.३ अंश तापमान दर्ज किया गया. विदर्भ में वाशिम में १७ अंश सेल्सिअस सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.