नागपुर/दि.5-भीषण गर्मी से हलाकान होने से नागपुर समेत विदर्भ के नागरिकों को ठंड का अहसास मिलने की संभावना है. शनिवार 6 अप्रैल से गुढी पाडवा तक चार दिन विदर्भ में सहित संपूर्ण महाराष्ट्र में मौसम बदरीला रहेगा तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विदर्भ में भीषण गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट रहे है. वर्धा, ब्रह्मपुरी, अकोला और यवतमाल का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा है. वहीं चंद्रपुर, अमरावती तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा है. 6 अप्रैल से मौसम बदरीला रहेगा. गुढी पाडवा से पूर्व 8 अप्रैल को नागपुर सहित गोंदिया, भंडारा, वर्धा, यवतमाल जिले में और नजदीकी परिसर में बेमौसम बारिश की संभावना है.