विदर्भ

चौथी मंजिल से कूदकर चंद्रपुर के विद्यार्थी ने की आत्महत्या

नागपुर शहर की घटना, गोंडवाना शाला के 12 वीं का था विद्यार्थी

हिंगणा /दि. 14– 12 वीं कक्षा में पढनेवाले 16 वर्षीय विद्यार्थी ने चार मंजिला छात्रावास की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना सोमवार 13 जनवरी को सुबह 11 बजे के दौरान वाणाडोंगरी टोल नाका के पास स्थित ‘यूवर स्पेस होस्टेल’ में घटित हुई. खुदकुशी करनेवाले विद्यार्थी का नाम रियान मोहम्मद रियाज खान है.
जानकारी के मुताबिक मृतक रियान मोहम्मद चंद्रपुर जिले का रहनेवाला है. उसके पिता विदेश में नौकरी पर और माता गृहिणी है. उसने नागपुर के गोंडवाना शाला में प्रवेश किया और वहीं रहने आ गया था. अप्रैल 2024 से वह यहीं रहता था. उसके साथ और दो विद्यार्थी ऐसे तीन छात्र कमरे में रहते थे. सोमवार को सुबह वह दोनों शाला में गए. लेकिन रियान होस्टेल में ही रुका रहा. सुबह 11 बजे के दौरान वह अकेला ही होस्टेल की छत पर गया. वहां पानी की टंकी के पास खडे रहकर उसने सीधे नीचे छलांग लगा दी. बडी आवाज आने से सुरक्षा रक्षक और वॉर्डन दौड पडे. लेकिन रियान नीचे पडा था. तत्काल उसे समीप के शालिनीताई मेघे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी एमआईडीसी पुलिस को मिलते ही थानेदार महेश चव्हाण, सहायक निरीक्षक किशोरी माने का दल अस्पताल पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया. रियान की मां को भी पुलिस ने बुला लिया. रियान कुछ दिनों से अकेला ही चिंताग्रस्त रहता था, ऐसा होस्टेल के कुछ विद्यार्थियों ने कहा. आत्महत्या का कारण अब तक पता नही चल पाया है. 12 वीं की परीक्षा आगामी माह में है. इसके पूर्व रियान द्वारा आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, इस बाबत चर्चा जारी है.

Back to top button