विदर्भ

डिजिटल लर्निंग और मूलभूत सुविधाओं में चंद्रपुर राज्य में अव्वल

महाराष्ट्र शैक्षणिक प्रगति में चौथे नंबर पर

चंद्रपुर/दि.9 – महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक प्रगति की कार्यक्षमता की प्रतवारी की अंतिम रिपोर्ट हाल ही में घोषित की गई. जिसमें चंद्रपुर जिले ने महाराष्ट्र में राज्य से अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं प्रगत समझे जाने वाले नागपुर, अमरावती व नाशिक जिले को पछाड़ा है. विशेष बात यह है कि डिजिटल अध्ययन व स्कूल सुरक्षा और बाल सुरक्षा के मूल्यांकन घटक विषय में मुंबई, सातारा व नाशिक इन अव्वल जिलों को पिछे धकेलकर नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है.
यहां बता दें कि स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाई जाये, स्कूलों का स्तर का मूल्यांकन करने व छात्रों की संपादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष यह रिपोर्ट घोषित की जाती है. इसकी रिपोर्ट के लिए स्त्रोत के तौर पर न्यास, यूडायस, मिड डे मिल, शगुन, स्कूल सिध्दी, डायट व एसीआरटी आदि विषयों का समावेश किया गया है. इस रिपोर्ट में कुल 6 मूल्यांकन के समूह कार्यक्षेत्र में विचाराधीन लिये जाते हैं. जिसमें अध्ययन,आंतरक्रिया,मूलभूत सुविधा व विद्यार्थी हक, स्कूल सुरक्षितता व बाल संरक्षण,डिजिटल अध्ययन और शासकीय प्रक्रिया का समावेश किया गया है. इसके अलावा रिपोर्ट में कुल 83 मानक है. जिसके 600 प्रकार दिये गये हैं. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले की प्रेरणा, डायट के प्राचार्य प्रा. धनंजय चाफले, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दिपेन्द्र लोखंडे के नियोजन और मार्गदर्शन से यह संभव होने की जानकारी शिक्षा विभाग ने दी है.

पहले पांच जिले

  • मुंबई (बीएमसी) पहला
  • सातारा दूसरा
  • नासिक तीसरा
  • चंंद्रपुर चौथा
  • गोंदिया पांचवां

आखरी पांच जिले

  • बीड 36
  • औरंगाबाद 35
  • अमरावती 34
  • अहमदनगर 33
  • अकोला 32

Back to top button