चंद्रपुर के मंडी उपसभापति पोडे सहित तीन लोगों की वर्धा नदी में डूबकर मौत
वर्धा व इरई नदी के संगम पर अस्थी विसर्जन के लिए पहुंचे थे
चंद्रपुर/दि.21– समिपस्थ बल्हारपुर तहसील अंतर्गत नांदगांव पोडे के पास स्थित वर्धा-इरई नदी के संगम पर रविवार की दोपहर 2 बजे घटित हादसे में चंद्रपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति गोविंदा पांडुरंग पोडे (47) सहित उनके इकलौते बेटे चेतन पोडे (16) व भानजे गणेश उपरे (17) की पानी में डूबकर मौत हो गई. यह तीनों ही लोग अपने परिजनों सहित परिवार के बुजुर्ग घनश्याम पोडे की अस्थियों को विसर्जित करने हेतु नदी के संगम पर पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पोडे निवासी गोविंदा पोडे के बडे पिताजी घनश्याम पोडे का 11 नवंबर को वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया था. जिनका अंतिम संस्कार करने के उपरान्त उनकी अस्थियों का विसर्जन करने हेतु पोडे परिवार के सदस्य वर्धा-इरई नदी के संगम पर रविवार की दोपहर 1 बजे पहुंचे. जहां पर पूजा-अर्चना करने के उपरान्त अस्थियां विसर्जित की गई. इस समय चेतन पोडे व गणेश उपरे नदी में तैर रहे थे. वहीं गोविंदा पोडे ने दोनों को पानी से बाहर निकलने हेतु आवाज दी. इस समय जब चेतन पोडे और गणेश उपरे ने पानी से बाहर निकलने का प्रयास किया, तो वे दोनों पानी के तेज बहाव में बहने लगे. यह देखकर गोविंदा पोडे ने नदी में छलांग लगाकर उन दोनों को बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन वे भी पानी में बह गए. यह देखते ही किनारे पर मौजूद लोगों में हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर के जिला पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने तत्काल ही रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा. जिसके बाद शाम 5.45 बजे के आसपास चेतन पोडे व गणेश उपरे का शव बरामद हुआ. वहीं कुछ घंटे बाद गोविंदा पोडे का शव भी बरामद कर लिया गया.
इस घटना के चलते चंद्रपुर के राजनीतिक व सहकार क्षेत्र में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.