विदर्भ

चंद्रयान-3 मिशन: येवदा की स्वयम अकादमी ने मनाया जल्लोष

लाइव प्रसारण का छात्रों ने लिया लाभ

दर्यापुर/दि.24- चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. उनके संबोधन का कार्यक्रम येवदा के स्वयं मल्टीपर्पज फाउंडेशन छात्रों को दिखाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के ने इसके लिए पहल की. चंद्रयान 3 मिशन की सफलता के बाद नकुल सोनटक्के की पहल पर येवदा में जल्लोष मनाया गया. पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने वाला चंद्रयान-3 मिशन सफल रहा है और चंद्रयान-3 बुधवार शाम को चंद्रमा पर उतर गया है. स्वयं मल्टीपर्पज फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वयं अकादमी में छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया. इस अवसर पर छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Back to top button