* कृषि सहायक की पदभर्ती होगी
नागपुर/दि.27- शहर की विधायक सुलभाताई खोडके को किसानों की आत्महत्या के कारण उनके परिवारों की हो रही दशा से बड़ी चिंता है. सुलभाताई ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए यह गंभीर विषय उपस्थित करते हुए आत्महत्या को मुआवजा देने के मापदंड शिथिल करने एवं 2 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग उपस्थित की. कृषि राज्य मंत्री शंभूराजे देसाई ने जवाब में कहा कि मापदंड शिथिल करने का विचार जारी है. उसी प्रकार मुआवजा दोगुना करने के बारे में भी सीएम और उपमुख्यमंत्री तक उनकी भावनाएं पहुंचाई जाएगी. साथ ही देसाई ने कृषि के रिक्त पदों में से 75 प्रतिशत पदों की भर्ती किए जाने की घोषणा की.
ुसुलभाताई ने पश्चिम विदर्भ में करीब 20 हजार आत्महत्याएं होने के बावजूद आधे से भी कम किसान परिवारों को सहायता मिलने का विषय उठाया था. उन्होंने ध्यानाकर्षण के जरिए इस बात की ओर भी सदन तथा मंत्री महोदय का ध्यान आकृष्ट किया कि अमरावती संभाग में कृषि सेवक और सहायक के पद रिक्त है. जिसके कारण सरकारी योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती. इससे भी आत्महत्या बढ़ी है. सिंचाई की सुविधा नहीं होना आत्महत्या की बड़ी वजह है. सुलभाताई ने पश्चिम विदर्भ के पिछड़े रहने की ओर ध्यान दिलाया.