विदर्भ

बदलते मौसम का मौसंबी व संतरा बागों का फटका

फल उत्पादक किसानों पर आसमानी संकट

वरुड/प्रतिनिधि दि.३ – तहसील अंतर्गत आनेवाले बेलोरा परिसर में कुछ दिनों पहले मौसम के बदलाव की वजह से व बारिश के चलते संतरा व मौसंबी के बागानों को फटका बैठा है. बागों में मौसंबी व संतरा फल गलने का प्रमाण बढ गया है. जिसमें फल उत्पादक किसानों पर आसमानी संकट मंडरा रहा है. ऐसा किसानों व्दारा कहा गया है. किसानों पर आए इस संकट की कृषी विभाग व्दारा समीक्षा कर और उचित मार्गदर्शन कर बागानों को नुकसानों का पंचनामा कर बीमा कंपनी को अथवा शासन को अवगत करवाकर सहायता किए जाने की मांग की जा रही है.
वरुड तहसील में इस साल संतरा व मौसंबी की फसल अच्छी होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. किंतु अचानक बदले मौसम के चलते पिछले एक महीने से मौसंबी, के बागानों में पेडों से मौसंबी गलने लगी और जो मौसंबी हरी हुई थी वह पीले रंग में परिवर्तित होकर गल रही है जिससे मौसंबी उत्पादक किसान चिंता में है. कृषी विभाग तत्काल बागों की जांच कर उपाय योजना करें ऐसी मांग बेलोरा के ललित ताथोडे, दीपक ताथोडे, लक्ष्मीकांत ताथोडे, सतीश ताथोडे, आशुतोष ताथोडे, जन्मेंजय सारसकर, मोहन बोकडे, महेंद्र काचरे, प्रदीप ताथोडे इन किसानों ने की है.

Related Articles

Back to top button