विदर्भ

ऑनलाइन खरीदी में 45 हजार से ठगा

अंजनगांव सुर्जी की घटना, अपराध दर्ज

अंजनगांव सुर्जी/दि.29 – एक ऑनलाइन एप के माध्यम से सामग्री खरीदने के चक्कर में एक छात्रा के बैंक खाते से करीब 45 हजार 354 रुपए की रकम उडा लिए जाने की घटना उजागर हुई है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार यहां के एक महाविद्यालयीन छात्रा ऑनलाइन खरीदी के चक्कर में पडकर एक वेबसाइड के माध्यम से 300 रुपए की खरीदी की थी, उसके बैंक खाते से रुपए भी निकल गए. 15 दिन बीत गए सामग्री नहीं आयी, तब उस वेबसाइड पर उपलब्ध नंबर फोन किया. इसपर तुम्हारे रुपए हम वापस करते है, इसके लिए हम तुम्हे एक ऑनलाइन आवेदन भेज रहे है, उसे भरे, ऐसा बताया गया. इसके आधार पर दिये गए नंबर से वह आवेदन प्राप्त हुआ. जिसपर नाम, मोबाइल नंबर, युपीआई पीन ऑर्डर नंबर आदि जानकारी भरकर भेजने के बाद कुछ ही देर में उस छात्रा के बैंक खाते से 45 हजार 354 रुपए निकाल लिये गए. जिस नंबर से फोन आया, उसपर फिर से कॉल किया. तब युवती को बताया गया कि, तुम्हारे रुपए वापस आ जाएंगे, परंतु रुपए नहीं मिले. बार बार फोन करने पर आधार कार्ड व पैन कार्ड नंबर की मांग की गई. जब धोखाधडी होने की बात समझ में आयी तो वे दस्तावेज न भेजते हुए छात्रा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. उसमें जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया, उसका रिकॉर्ड भी दिया गया. अजनगांव पुलिस ने यह मामला सायबर सेल पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button