विदर्भ

मुख्य आयुक्त ने बडी संख्या में इंस्पेक्टर ग्रेड कर्मचारियों के तबादले किए

(Inspector grade staff transferred)२१ को जारी आदेश में सभी को २८ से पहले रिलीव होने के दिए निर्देश

नागपुर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन भेजा गया

प्रतिनिधि/दि.२२

नागपुर – केन्द्रिय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स में मुख्य आयुक्त कार्यालय ने बडी संख्या में इंस्पेकटर ग्रेड के कर्मचारियों के तबादले किए. २१ अगस्त को जारी तबादले के आदेश में सभी को २८ अगस्त के पहले रिलीव होने के निर्देश दिए गये हैे. नागपुर तबादला होकर आनेवाले सिर्फ दो इंस्पेक्टर हैे

इनका हुआ तबादला

नागपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर सुमित कुमार, वैभव बंसल, विवेक कुमार, दौलत राम, योगेश धानखेड, दीपेश, विक्रम, नमन अग्रवाल, पारितोष तेवतिया, रिंकू, संदीप, हेमंत यादव, मुकुल यादव, अतुल यादव, विश्वनाथ यादव, सुरेश यादव, राहुलकुमार मधुकर, संदीप कुमार, सूरज कुमार मधुकर, संदीप कुमार,सूरज कुमार को भोपाल ऑडिट और सीजीएसटी में स्थानांतरित किया गया. कुशाग्र मिश्रा, रविकांत, राजेन्द्र कुमार चौधरी, मनीष लखारा, लोकेश कुमार रोहिल्ला को इंदौर भेजा गया है.

सौरव सुमन, अनूप कुमार, मनोज कुमार मौर्या, रामरति बिंड, रवि भूषण सिंह,चंदन सोनी को नागपुर से जबलपुर भेजा गया, जबकि रविन्द्र धनकर का नागपुर से उज्जैन तबादला किया गया है. इसके अलावा राजकुमार कन्नोजिया, हर्षद अरूण डिघे को इंदौर से नागपुर स्थानांतरित किया गया है.

Related Articles

Back to top button