विदर्भ

मुख्यमंत्री ठाकरे का वक्तव्य शिवसेना-भाजपा युती का संकेत

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१८मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने औरंगाबाद यहां जो वक्तव्य दिया था उससे भाजपा-शिवसेना युती होने के संकेत ऐसा मत केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने व्यक्त किया. केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि भाजपा व सेना एक साथ हो यह भूमिका मैनें हमेशा रखी. सेना सत्ता से बाहर होगी व युती सत्ता स्थापन करेगी ऐसा भी केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने कहा.
केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने नागपुर विमानतल पर पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ रहकर शिवसेना को किसी भी प्रकार का फायदा नहीं है. भाजपा और शिवसेना युती ढाई दशक पुरानी है. भाजपा नेता शिवसेना व उध्दव ठाकरे से चर्चा करे और पुन: साथ आकर सत्ता स्थापन करे जिससे रुके हुए विकास कार्यो को गति मिलेगी. भाजपा के साथ राज्य में सरकार स्थापित करने के लिए शिवसेना के अनेक विधायक है. जिसमें उध्दव ठाकरे ने भी कदम बढाना चाहिए और शिवसेना तथा केंद्रीयमंत्री नारायण राणे के बीच का वाद भी खत्म हो ऐसी अपेक्षा भी रामदास आठवले ने व्यक्त की.

 

Related Articles

Back to top button