मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने मानी छात्रा ज्ञानेश्वरी की बात
विद्यालय शुरु करने के लिए किया था मेल
अकोट/दि.22 – तहसील के वरुड जउलका निवासी कुमारी ज्ञानेश्वरी शेटे नामक कक्षा 6 की छात्रा ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ई-मेल के व्दारा पत्र भेजकर विद्यार्थियों का भविष्य बचाने के लिए विद्यालय शुरु करने की विनती की थी. बच्ची के इस पत्र को मीडिया में भी काफी कवरेज दिया था. इस बात को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को पत्र भेजा गया था.
विद्यार्थियों की भावना को समझते हुए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने 24 जनवरी से राज्य के विद्यालय शुरु करने का निर्णय लिया. इससे विद्यार्थियों में खुशी देखी जा रही है. ज्ञानेश्वरी शेटे ने ई-मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था. उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कांगे्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भी राज्य में विद्यालयों को शुरु करने का आग्रह किया था. इसपर बच्चों ने मुख्यमंत्री समेत सभी संबंधितों का आभार माना.