मोर्शी/प्रतिनिधि दि.६ – खेत में पिता की कीटनाशक छिडकाव के लिए सहायता करते समय कुए से पानी लाकर देने वाले १२ वर्षीय बालक को जोरदार बिजली का करंट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के आष्टगांव खेत परिसर में घटी. मयुर जगदीश बेहरे (१२, अंबाडा) यह बिजली का करंट लगने से मरने वाले बालक का नाम है. खेत के फसल के बीच लगे घासों को नष्ट करने के लिए मयुर के पिता दवा का छिडकाव कर रहे थे. पिता की सहायता कर रहा बालक मयुर कुए से पानी निकाल रहा था, इस समय जिंदा बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण उसे जोरदार बिजली का करंट लगा. बिजली का झटका इतना तीव्र था कि मयुर की घटनास्थल पर ही मोैत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मोर्शी पुलिस की टीम वहां पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई.
पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है. बताया जाता है कि जगदीश बेहरे के दो बेटे है, जिसमें से मयुर छोटा बेटा था. मयुर अंबाडा स्थित ग्राम विकास विद्यालय में कक्षा ७वीं का छात्र था.