विदर्भ

मजाक में लगाई फांसी से बच्चे की मौत

खापा पुलिस थाना क्षेत्र दफई किरनापुर की सनसनीखेज घटना

नागपुर/ दि.2 – शराबी पडोसी ने फांसी लगाई. यह देखकर मजाक में बालक नेे फांसी लगा ली. जिसमें उस बालक की दुर्भाग्य से मौत हो गई. यह घटना खापा पुलिस थाना क्षेत्र के दफई किरनापुर में मंगलवार की सुबह 10 बजे घटी.
साहिल भोलाजी मेश्राम (11, दफई किरनापुर, तहसील सावनेर) यह मरने वाले बालक का नाम है. साहिल ने पडोस में रहने वाले शराबी अनिल नेवारे को फांसी लगाते हुए देखा था. वह देखकर साहिल ने मजाक मजाक में फांसी लगाकर देखी, परंतु उसकी इस मजाक में मौत हो गई. दिलीप लखनसिंग टंडन (40, दफई किरनापुर) ने दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात हवलदार गंगाधर ठाकरे कर रहे है.

 

Back to top button