विदर्भ

नंदी बैल तान्हा पोला से बच्चों ने दिया हृदयस्पर्शी संदेश

तान्हा पोला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नागपुर/दि.16– आकर्षक रंगभूषा, वेशभूषा कर और छोटे-छोटे सजाए गए नंदी बैल लेकर जगह-जगह नन्हें बच्चों ने शुक्रवार 15 सितंबर को तान्हा पोला बडे ही हर्षोल्लस के साथ मनाया. सुबह से लगातार बारिश शुरु रहने के कारण तान्हा पोला के उत्साह पर पानी फिरने की संभावना निर्माण हो गई थी, लेकिन बारिश के बावजूद बच्चों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.
सुबह से जारी बारिश दोपहर बाद रुकने से अनेक दिनों से अपने नंदी बैलोें को सजाकर तैयारी में रहे छोटे बच्चे उत्साह के साथ जगह-जगह के तान्हा पोला में नंदी बैल लेकर पहुंचे. शहर के विभिन्न इलाको समेत शताब्दी चौक, संकट मोचन हनुमान, मंदिर महापुरुष सोसायटी के शिव मंदिर के पास भव्य तान्हा पोला भरा था. इसमें आकर्षक वेशभूषा कर अनेक बच्चे शामिल हुए थे. एक नन्ही बालिका ने अपने छोटे नदीं बैल को साथ लाते समय एक श्लोगन भी लिखा था. ‘मैं पहले काफी सुदृढ था, लेकिन लगातार सूखा और अतिवृष्टि के कारण मेरी अवस्था हुई’ ऐसा यह श्लोगन था. इस हृदयस्पर्शी संदेश की तरफ तान्हा पोला में उपस्थित अनेकों का ध्यान आकर्षित हो रहा था.

Related Articles

Back to top button