नागपुर/दि.27- बुधवार रात से शुरु घनघोर बारिश के कारण जिले में बाढ जैसी स्थिति बनी है. शहर और ग्रामीण भागों में नदी-नाले दोहरे होकर बह रहे हैं. सतत बरसात से हिंगणा तहसील के हनुमान नगर परिसर में जलजमाव हो गया है. 29 वर्षो बाद नागपुर शहर के भी अनेक भागों में बाढ जैसी स्थिति होने के साथ मौसम विभाग ने बताया कि, सवेरे 8 बजे बीते 24 घंटे में 173 मिमी बरसात दर्ज की गई.
बारिश रुकने के बाद प्रशासन ने बचावकार्य शुरु किए. एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है. सुबह 8 बजे से बाढ में फंसे लोगों को बोट की मदद से बाहर निकालना शुरु किया गया. उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. जिले के अनेक भागों में बाढ जैसे हालात होने और नदी तट के ग्रामों में काफी नुकसान होने का अंदाजा बताया जा रहा. सावनेर, पारशिवनी, हिंगणा तहसीलों में खेतीबाडी का काफी नुकसान हुआ. चावल की फसल डूब गई. जिससे किसानों पर संकट आ गया हैं.