धारणी/ दि. 24– हर साल की तरह इस बार भी धारणी तहसील में अतिदुर्गम व्याघ्र प्रकल्प के मुख्यालय वाले चौराकुंड गांव के आदिवासी बांधव विगत दो माह से पानी की किल्लत का सामना कर रहे है. जलापूर्ति योजना वनविभाग की लापरवाही के कारण प्रलंबित है. जिसके कारण आदिवासी नागरिको को एक किलोमीटर तक ंपानी के लिए भटकना पड रहा है.
नये कुएं से पानी की टंकी तक पाईप लाइन के काम शुरू है तथा वे पूरे होने को है. किंतु कुछ मीटर पर वनविभाग के क्षेत्र होने के कारण पाइप लाइन डालने क लिए वन विभाग की ओर से इनकार किया जा रहा है. जिसके कारण पानी के लिए वनविभाग ने पूरे गांव को घेर रखा है. इस संबंध में जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के उपअभियंता कोराटे का अधीनस्थ अभियंता रावसाहेब ने विधायक राजकुमार पटेल को वनविभाग की दिक्कतें बताई. उस पर योग्य कार्रवाई करने का आश्वासन राजकुमार पटेल ने दिया है. परंतु नागरिकों को ग्रीष्मकाल में पानी की समस्याओं का सामना करना पडता है. इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था करें, ऐसी मांग की जा रही है.